अगर आप चाहते है कि आपके लैपटॉप की लाइफ ज्यादा हो तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।
फुल चार्ज होने के बाद भी चार्जिगं न करें। चार्जिगं हटा दें।
लैपटॉप को चलते समय ध्यान रखें कि उसका विंड पैनल वाला स्थान खुला रहे, ताकि लैपटॉप में से निकलने वाली गर्मी पुरी तरह से निकल सके। अगर विंड पैनल के बीच अवरोध रहेगा, तो लैपटॉप जल्दी गर्म हो जाएगा। जो इसके इंटरनल पाटर्स के लिए खतरनाक है।
No comments:
Post a Comment